Wednesday, September 30, 2015

माता महा लक्ष्मी के व्रत के आखरी दिन की विधि

महा लक्ष्मी व्रत के आखरी दिन की विधि 

४ अक्तूबर और रविवार के दिन महालक्ष्मी व्रत का आखरी दिन हे और जिन लोगो ने यह व्रत किया हे उन सभी के लिए विधि सामग्री निचे मुजब हे कृपया ध्यान दे

और जो लोगो ने यह १४ दिनों का व्रत नहीं किया हे वो अगर लाभ लेना चाहते हे तो आखरी दिन की विधि कर पूर्ण लाभ उठा शकते हे

विधि - उस दिन सुबह से शाम तक नित्य के अनुसार केवल फलाहार पर ही रहना हे शाम को महा लक्ष्मी के सामने सोलह दीपक जलाने हे ( शुद्ध देशी घी के - ध्यान रहे यह दीपक रात्रि में चंद्रोदय के समय तक जलते ही रहने चाहिए ) बाद में नित्य पूजा करनी हे और उस समय आपको माता जी के सामने एक सूप में ( बास के बने सूप में ) सोलह वस्तुओ घर में ही माता जी के सामने ही भेट चढ़ानी हे  - आपको २ सूप लाने हे एक में सोलह वस्तुए रखनी हे दूसरा ऊपर ढकने के लिए ( यह चीजो की लिस्ट निचे दी गई हे )  बाद में आपको भोजन में  कमसे कम 5 वस्तु, 7 वस्तु, 11 वस्तु या सोलह वस्तु भोजन में बनाये - बाद में आपको अपने अपने शहर का चन्द्र उदय का समय ज्ञात कर लेना होगा - जब चन्द्र उदय हो जाए बाद में आपको छत पर या कही भी उत्तर दिशा की और मुह कर चन्द्र को जल अर्पण करना हे और महालक्ष्मी को अपने घर आने के लिए प्रार्थना करनी हे - यह प्रक्रिया के बाद अपने  घर में वापस आ कर जो भोजन की सोलह वस्तुए आपने भोजन की बनाई हे उन सभी की दो थाली भोजन तैयार करना हे - उनमेसे एक थाली आपको माता महालक्ष्मी को भोग लगानी हे और दूसरी थाली खुद को वही पूजा घर के सामने ही बैठ कर भोजन करना हे - और जो आपने माता जी के सामने भेट की वस्तु रखे हे वो पूरी रात भर वाही उनके सामने ही रहने दे - बाद में दुसरे दिन सुबह जो उनके सामने भोग लगाया था वो थाली गाय को खिलादे और जो भेट का सामान हे - वो नंगे पैर जा कर किसी महलक्ष्मी के मंदिर में भेट चढ़ा दे    

सोलह वस्तु ओ का लिस्ट ( आप अपनी पसंद से यहाँ कुछ और भी ला शकते हे - ध्यान रहे सभी सोलह चीजे सोलह सोलह ही लेनी हे  )

सोलह बिंदिया के पेकेट - सोलह काजल की डिब्बिया - सोलह कंगी - सोलह छोटे आईने - सोलह कुमकुम की डिब्बिया - सोलह लाल कलर की चुडिया - सोलह एक एक रूपये के सिक्के - सोलह इलायची - सोलह छोटी छोटी इत्र की शीशी - सोलह बादाम - सोलह छोटे छोटे रुमाल - सोलह फुल दार लॉन्ग - सोलह रिबन ( जो शिर में बालो को बाँधने के लिए इस्तेमाल की जाती हे ) - सोलह कमल गट्टे - सोलह साबुत हल्दी के टुकड़े - सोलह छोटी छोटी चुनरी लाल कलर की

ध्यान रहे जो भी सामग्री और जरुरी बाते पहेले से तैयार कर ले

वोट्सएप फॉर एस्ट्रो टिप्स - 8485964964
मोबाइल फॉर कोलिंग - 9824162904

हरी ॐ तत्सत
ऋषि पंड्या - ज्योतिष विशारद
गांधीनगर गुजरात