Tuesday, October 13, 2009

दीपावली पूजन

आप सभी वाचको को मेरी और से शुभ दीपावली, क्या आप दीपावली पर कोई पूजन करते हे ? और अगर नहीकरते तो कृपया निचे दिए गए संक्षिप्त पूजन करके अपने दीपावली शुभ बनाये ......

धनत्रयोदशी : यह दिन अपने घर में धन और गहनों की पूजा करनी हे और हो शके तो सिद्ध धनदा यन्त्र कीस्थापना करे और माता महा लक्ष्मी का मूल मंत्र की माला करनी हे .....
मंत्र: श्रीम रिम श्रीम कमले कमलालये प्रसिद प्रसिद श्रीम रिम श्रीम महालाक्ष्मेय नमः
धनदा यंत्र का मंत्र: नमो धनदाये स्वाहा ( ११ माला )

आज के दिन हो शके तो धन्वन्तरी भगवन का भी पूजन करे जिसे आपके पुरे साल भर संपूर्ण स्वास्थ्य की प्राप्तिहो और सेहत एकदम ठीक रहे ......

दीपावली पूजन: यह दिन शाम के बाद महा निशा कल सुरु होता हे यहाँ श्री लक्ष्मी गणेश की पूजा का बड़ा महत्त्वहे , कृपया पाठक गन हो शके तो इस रात को संपूर्ण सिद्ध श्री लक्ष्मी गणेश यन्त्र का स्थापन करे और उस पर श्रीलक्ष्मी गणेश मंत्र का जप करे

मंत्र: श्रीम गंग सोम्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा ( माला)
यह पूजन से व्यापर वृद्धि अवश्य होती हे और सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त होती हे .............

आगे की पोस्ट को पढ़नेके लिए यहाँ निचे लिखा हे"Order Post " पर क्लिक करे ..

Wednesday, October 7, 2009

ज्योतिष मार्गदर्शन

मित्रो अगर आप कोई भी चीज से परेशान हे और नोकरी में दिक्कत रही हे व्यापर मंदा हे या कोई भी और समस्या हे तो आप कृपया अपनी बर्थ डिटेल ( जन्म तारीख, जन्म समय, जन्म स्थल और हो शके तो आपका पुरा नाम और कांटेक्ट नम्बर और मेल आयडी अवश्य दे ) हम अपने ज्ञान से आपको सहाय करने की पुरी कोशिस करेगे और हा साथ में अपने पुरे सवाल लिखना भूले..............रूशी पंडया

Thursday, October 1, 2009

शरद पूर्णिमा

क्या करे शराद्पुर्निमा के दिन की आपको उस दिन का लाभ आने वाले कल में भी मिले

यह दिन रात को दूध और पोहा में चीनी मिला कर भिगो दे और ध्यान रहे की उसे सिर्फ़ चंद्रमा की रौशनी में कम से कम ४५ मिनिट रखे तब तक हो शके तो चंद्रमा के सामने बेठ कर ( ओम सोम सोमाय नमः ) मन्त्र की ११ माला करे बाद में चन्द्रमाको उस प्रसाद को ग्रहण करने को कहे और बादमे उसे ख़ुद और घर के सभी लोग ग्रहण आकरे तो यह एक सरल प्रयोग हे जिसे आप लाभ उठा शकते हे