Friday, September 18, 2009

नवरात्री पूजन


'' जे माताजी '' यहशब्द हम अक्षर शबके मुह से सुनते हे, हां ये माँ दुर्गा के लिए हे जो हमे इस दिनों में जो भी चाहेफल देती हे , लेकिन शर्त ये हे की माँ की उपासना पुरे मन से की जाए , अब सवाल ये हे की किस तरह की जाए माँका पूजन एक सीधी सादी रित में बताता हु जो सामान्य इन्सान कर शकता हे

सर्व प्रथम तो आप शनिवार मतलब प्रथम नवरात्री के दिन सुबह कलश की स्थपना करेके पूजन करे और माताजीके श्री दुर्गा के सप्त स्लोकी चंडीपाठ कम से कम या बार करे बाद में निचे दिए गए मंत्र की कम से कम औरज्यादा से ज्यादा १०८ माला का अनुष्ठान करे और सुबह शाम माताजी की आरती करे , हो शके तो यह छोटी सीपूजा विधि करके भी माताजी का आशीष ले शकते हे

मंत्र: ऍम रिम कलीम चामुंडाये विच्ये

Tuesday, September 8, 2009

शनिदेव का राशिः परिवर्तन

श्री शनि देव सिंह राशिः से कन्या राशिः में आज प्रवेश कर रहे हे तो कोंसी राशिः के लोग क्या करे जिससे आनेवाले ढाई सालो में यह स्थिति का शुभ फल प्राप्त कर शके .....

... मेष : आप हो शके तो श्री महा मृतुन्जय यन्त्र का विधि वत स्थापन कर के उसके मंत्र के जप नित्य करे

... वृषभ: आप श्री महाकाल यन्त्र और सरस्वती यन्त्र का पूजन और मंत्र करके लाभ उठाये

... मिथुन: आप श्री महालक्ष्मी जी के यन्त्र की पूजा करे जो लाभान्वित होंगे

... कर्क: आप श्री देवी यन्त्र की स्थापना करके उसकी पूजा करे

... सिंह: आप श्री सिद्ध धनदा यन्त्र को अपने पूजा स्थल में स्थापित करके उसका नित्य पूजन करे

... कन्या: आप श्री शनि यन्त्र और श्री लक्ष्मी यन्त्र की साथ में पूजा करे लाभ की प्राप्ति होगी

... तुला: आप श्री कुबेर यन्त्र की पूजा और द्रष्टि दोष नाशक प्रयोग अवश्य करे और लाभ उठाये

... वृश्चिक : आप श्री सिद्ध शिव शक्ति यन्त्र को पूजास्थल में स्थापित करे और पूजन करके लाभ उठाये

... धनु: आप श्री व्यापर वृद्धि यन्त्र और श्री रहू यन्त्र की एक साथ पूजा करे तो लाभान्वित होंगे...

१०... मकर: आप श्री भाग्योदय कवच धारण करे और धर्मं का प्रचार करे तो लाभान्वित होंगे

११... कुम्भ: आप श्री शनी कवच धारण करे और महा मृतुन्जय मंत्र का जप करे और लाभ उठाये

१२... मीन : आप श्री लक्ष्मी कवच धारण करे और श्री हनुमान जी को मंगलवार को प्रसाद चढाये