Friday, September 18, 2009

नवरात्री पूजन


'' जे माताजी '' यहशब्द हम अक्षर शबके मुह से सुनते हे, हां ये माँ दुर्गा के लिए हे जो हमे इस दिनों में जो भी चाहेफल देती हे , लेकिन शर्त ये हे की माँ की उपासना पुरे मन से की जाए , अब सवाल ये हे की किस तरह की जाए माँका पूजन एक सीधी सादी रित में बताता हु जो सामान्य इन्सान कर शकता हे

सर्व प्रथम तो आप शनिवार मतलब प्रथम नवरात्री के दिन सुबह कलश की स्थपना करेके पूजन करे और माताजीके श्री दुर्गा के सप्त स्लोकी चंडीपाठ कम से कम या बार करे बाद में निचे दिए गए मंत्र की कम से कम औरज्यादा से ज्यादा १०८ माला का अनुष्ठान करे और सुबह शाम माताजी की आरती करे , हो शके तो यह छोटी सीपूजा विधि करके भी माताजी का आशीष ले शकते हे

मंत्र: ऍम रिम कलीम चामुंडाये विच्ये

No comments:

Post a Comment