Thursday, October 1, 2009

शरद पूर्णिमा

क्या करे शराद्पुर्निमा के दिन की आपको उस दिन का लाभ आने वाले कल में भी मिले

यह दिन रात को दूध और पोहा में चीनी मिला कर भिगो दे और ध्यान रहे की उसे सिर्फ़ चंद्रमा की रौशनी में कम से कम ४५ मिनिट रखे तब तक हो शके तो चंद्रमा के सामने बेठ कर ( ओम सोम सोमाय नमः ) मन्त्र की ११ माला करे बाद में चन्द्रमाको उस प्रसाद को ग्रहण करने को कहे और बादमे उसे ख़ुद और घर के सभी लोग ग्रहण आकरे तो यह एक सरल प्रयोग हे जिसे आप लाभ उठा शकते हे

2 comments:

  1. पंडित किशोर जी . चंद्र गृह हेतु प्रथम जातक को माता की सेवा करनी हे और साथ में आशुतोष शिव का पूजन करे .. अवश्य लाभान्वित होंगे ...

    ReplyDelete